*बॉम्बे ब्लड ग्रुप औरगनाईजर,इंडीया को मिला और एक सन्मान*
बॉम्बे ब्लड ग्रुप कि प्रमुख एडमिन मिन्हाज सुगरा जो मरीजो को *दुर्लभ ब्लड ग्रुप बॉम्बे ब्लड ग्रुुप* जलद से जलद दिलाने के साथ साथ उत्तर प्रदेश में कई सारी संस्थाओं के साथ मिलकर काम कर रही हैं जैसे की यूफोरिएल यूथ सोसाइटी, कैन-सरवाइव, प्रिम रोज़ शिक्षा संस्था, आदि। ये सभी संस्थाएं मिल के लोगों की रक्त की जरूरते पूरी कर रहे हैं और इन्होंने कई रोगियों जो की थैलेसिमिया, अप्लास्टिक एनेमिया, कैंसर से पीड़ित हैं उन्हें गोद भी ले रक्खा है। साथ ही यतीम बच्चों के पढ़ने के लिए उनकी फीस का भी भुगतान करती हैं। मलिन बस्तियों में सैनिटरी पैड्स, दवाइयें, राशन वगैरह भी बाँटती हैं।
सभी साहयक्ता करने के लिये *बॉम्बे ब्लड ग्रुप मुंबई विभाग प्रमुख अँडमिन मिन्हाज सुगरा जी को* पुणा मे *मैत्री रक्ताची संस्था से दि.7/8/22 को मिला सन्मान* मिन्हाज सुगरा जी को बॉम्बे ब्लड ग्रुप औरगनाईजर इंडीया टिम की और से अग्रिम शुभकामनाए